जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पेन इंडिया कम्पैन के तहत् भाजपा सरकार की नोटबंदी व अन्य जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध 25 जनवरी को प्रात 11 बजे उदयपुर के भुवाना में प्रदेश स्तरीय जन वेदना सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत, सहप्रभारी सचिव मिर्जा इरशाद बेग सहित अनेक नेता सम्बोधित करेंगे।कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में एआईसीसी के प्रदेश एवं जोनल समन्वयक, प्रदेश स्तरीय अभियान समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी, एआईसीसी सदस्य, जिला स्तरीय अभियान समिति के सदस्य, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विगत् लोकसभा चुनाव-2014 एवं विधानसभा चुनाव-2013 के पार्टी प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, स्थानीय निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश स्तरीय विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व संयोजक भाग लेंगे।

























