Statues

नई दिल्ली : तमिलनाडु के तंजावुर जिले में 600 साल पुराने मंदिर की मरम्मत कार्य के दौरान खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं । इनमें भगवान नटराज और देवी पार्वती की प्रतिमाएं भी हैं । राजस्व अधिकारियों ने बताया कि तंजावुर जिले में यहां से 70 किलोमीटर दूर पजांजुर गांव में आदिरामपत्तिनम के निकट पाजमलैनाथर मंदिर स्थित है । मरम्मत के दौरान कर्मी जब जमीन की खुदायी कर रहे थे तब उन्हें यह प्रतिमाएं मिली ।

उन्होंने बताया कि इन प्रतिमाओं में से एक भगवान गणेश की भी प्रतिमा है । हिंदू मंदिरों में मूर्ति निर्माण के लिए परंपरागत पंचधातु का इस्तेमाल किया जाता है । इसी को ‘पंचलोहा’ कहा जाता है।

LEAVE A REPLY