पटना। बिहार के बीएसएससी से जुड़ी परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में बिहार के आईएएस और सरकार के बीच तानातानी बढ़ गई है। पेपर लीक काण्ड में आईएएस और बीएसएससी चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद बिहार के अधिकांश आईएएस अफसरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गिरफ्तारी के विरोध में आईएएस अफसरों ने राजभवन तक मार्च निकाला और राज्यपाल से मिलकर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी पर विरोध जताते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। अफसरों ने आज काला बिल्ला लगाकर कामकाज निपटाया, साथ ही सुधीर गिरफ्तारी मामले में आईएएस अफसरों की एसोसिएशन ने मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि किसी को फं साने या बचाने के लिए सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि चाहते हैं, जो दोषी है उसे दंड मिले और जो निर्दोष है, उन्हें परेशान नहीं किया जाए। अभी जो जांच की जा रही है, वो किसी को फंसाने और किसी को बचाने के लिए हो रही है। अफसरों ने यह भी कह दिया है कि वे बीएसएससी व दूसरे बोर्ड में चेयरमैन, एग्जाम कंट्रोलर का पद नहीं लेंगे। साथ ही सीएम, मंत्री और दूसरे नेताओं के लिखित आदेश पर ही कार्य करेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

































