लंदन। पोलैंड के दो बार के विश्व चैम्पियन पावेल फाजदेक ने लगातार तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की हैमर थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाई है। समाचार के अनुसार, 28 वर्षीय फाजदेक ने शुक्रवार रात हुई इस स्पर्धा में 79.81 मीटर की दूरी कर हैमर फेंक कर हैट्रिक लगाई। साल 2013 और 2015 में स्वर्ण पदक जीतने वाले फाजदेक ने इस स्पर्धा में चौथी बार में हैमर को 79.81 मीटर की दूरी पर फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा, तटस्थ एथलीट वालेरे प्रोनकिन ने 78.16 मीटर की दूरी तय कर रजत और पोलैंड के ही वोजसियेह नोविकी ने 78.03 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। नोविकी ने इससे पहले, 2015 में आयोजित हुए संस्करण में भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। उन्होंने 78.55 मीटर की दूरी तय की थी।


































