delhi.भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को यहां एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की चुन लेई से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश को चीन की खिलाड़ी ने 3-2 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में एक अन्य भारतीय पहलवान संगीता (59 किग्रा) कोरिया कि जियुन उम को पटखनी देकर कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं।
विनेश और संगीता की जीत से टूर्नामेंट में भारत के पदकों की संख्या चार हो गयी जिसमें ग्रीको रोमन मुकाबले के दो कांस्य पदक भी शामिल हैं। कांस्य पदक के एक अन्य मुकाबले (68 किग्रा फ्रीस्टाइल) में भरतीय पहलवान दिव्या काकरान को किर्जिस्तान की मेरिम जुमनारोवा ने हरा दिया।

























