vakeelon

जयपुर। एडीजे भर्ती में वकील कोटे की सीटों पर न्यायिक अधिकारियों को भी परीक्षा में शामिल करने के विरोध में जयपुर के वकीलों ने शुक्रवार को भी न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। जिससे अदालतों में प्रभावी काम-काज नहीं हो सका। इस दौरान पक्षकारों ने अपने प्रकरणों में खुद ही जाकर आगामी तारीख ली। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से प्रोटेस्ट डे रखने की घोषणा की गई थी, जिसके कारण शुक्रवार को भी हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों के वकील न्यायिक बहिष्कार पर रहें। उत्तर भारत की सबसे बडी बार दी बार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को अदालत परिसर में रैली निकाल कर नारे बाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया तथा सद्बुद्धि यज्ञ किया। डिस्टि्रक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से पांचवे दिन भी राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार किया गया। हाईकोर्ट में भी वकील पैरवी करने नहीं गये।

LEAVE A REPLY