जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास से आज जीएसटी के विरोध में राजस्थान बंद और जयपुर बंद के समर्थन को लेकर फोर्टी के अध्यक्ष-सुरेष अग्रवाल, व्यापारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष-सुरेष सैनी, अरूण अग्रवाल तथा जयपुर के लगभग सभी बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधियों ने बंद के समर्थन को लेकर बातचीत की।
खाचरियावास ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुये कहा कि पूरे देष मंे जिस तानाषाहीपूर्ण तरीके से जीएसटी लागू की जा रही है उससे पूरा देष बर्बाद हो जायेगा। नोटबंदी के बाद भारी आर्थिक मंदी भारत झेल रहा है। बडी-बडी बातें करने वाले प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार लोगों का दर्द समझने को तैयार नहीं है। यदि सरकार ईमानदार होती तो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी से अलग नहीं रखा जाता। यदि पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में ले लिया जाये तो पेट्रोल व डीजल के आधे दाम हो जायेंगे। भाजपा सरकार दैनिक जीवन में काम आने वाली हर वस्तु पर जीएसटी थोपना चाहती है, इससे पूरे देष में महंगाई बढ़ जायेगी, व्यापार चैपट हो जायेगें, इन्सपेक्टर राज से भ्रष्टाचार बढेगा और देष के हालात बहुत खराब हो जायेगें। खाचरियावास ने कहा कि जो जीएसटी अब लाई जा रही है, वो पूरी दुनिया में कहीं पर भी इतने ज्यादा टैक्स नहीं लगाये गये हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसलिये ही जीएसटी को रोका था क्योंकि जीएसटी से देष का व्यापार और काम-धंधे चैपट हो जायेंगे।
खाचरियावास ने व्यापारिक संगठनांे को आष्वस्त किया कि जयपुर बंद के दौरान जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी व्यापारियों के बंद का पूर्ण समर्थन करेगी और कांग्र्रेस के कार्यकर्ता भी बंद में षामिल होंगे।
खाचरियावास ने जयपुर के लोगों से अपील की है कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की तानाषाही के विरोध में जीएसटी खत्म करने के लिये भारत की जनता को सरकार के जुल्म और जीएसटी से बचाने के लिये सभी लोग अपनी दुकानें, व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखे तथा बंद को पूरी तरह से सफल बनायें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी व्यापारियों के साथ बंद को सफल बनाने में सभी बाजारों में घूम-घूमकर लोगों को बंद करने का निवेदन करेगें।
























