जयपुर। शहर के नांगल जैसा बोहरा स्थित ग्रीन पार्क में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए एक श्वान ने पुलिस के माथे पर पसीना ला दिया। हादसे में श्वान की मौत के मामले में जहां उसका मालिक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ा रहा। वहीं पुलिस श्वान मालिक का कार चालक से मिलकर समझौता कराने पर दबाव बनाती रही, लेकिन जब श्वान मालिक ने समझौते से इनकार कर दिया, तो पुलिस को कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। वहीं श्वान का पांच बत्ती स्थित पशु चिकित्सालय में ले जाकर पोस्टमार्टम कराना पड़ा।

पुलिस उपनिरीक्षक शिवजीराम ने बताया कि नांगल जैसा बोहरा निवासी अभय सिंह राठौड़ रविवार की शाम अपने एक श्वान (पग नस्ल) को लेकर घूम रहा था। तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने श्वान को अपनी चपेट में ले लिया। स्कॉर्पियो के टायरों तले कूचले जाने से श्वान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में स्कॉर्पियो चालक मौके से भाग निकला। इधर अभय सिंह श्वान को लेकर थाने पहुंचा और स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर अड़ा रहा, जबकि पुलिस मामले में स्कॉर्पियो चालक को बुलाकर अपने स्तर पर ही समझौता कराने पर अड़ी रही।

LEAVE A REPLY