नई दिल्ली। सेना में जवानों को खराब खाने की शिकायत करने वाले के बाद बर्खास्त कर दिए गए बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने आज शनिवार को जी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देकर पीएमओ, गृहमंत्रालय और भारतीय सेना पर फिर निशाना साधा है। इंटरव्यू में यादव ने कहा कि उस पर झूंठे व गलत आरोप लगाकर निकाला है। इसे लेकर वे सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। सैनिकों को खराब खाने को लेकर मैंने पीएमओ,केन्द्रीय गृह मंत्रालय और भारतीय सेना मुख्यालय को शिकायतें की, लेकिन इन पर तो कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उलटे मुझे ही सेना से निकाल दिया। मेरी शिकायतों पर कहीं सुनवाई नहीं हुई। सेना ने यह कहते हुए यादव का कोर्ट मार्शल और बर्खास्तगी की है, उन्होंने सेना के अफसर को बंदूक दिखाई और अभद्र व्यवहार किया। हालांकि तेज बहादुर यादव का कहना है कि उसने ऐसा कोई कुछ नहीं किया। सेना में उनका बेहतरीन करियर रहा है। कई मेडल जीते हैं। गोल्ड मेडल भी मिला है, लेकिन जब से खराब खाने की शिकायतें की है, तब सेना प्रशासन मेरे खिलाफ हो गया। यादव ने जी न्यूज चैनल को इंटरव्यू में ओर क्या है… देखें वीडियो…….
साभार जी-न्यूज चैनल

LEAVE A REPLY