नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के कुछ समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में प्रदर्शन कर उनके लिए राज्यसभा सीट की मांग की । ‘आप’ नेतृत्व से नाराज चल रहे समर्थकों ने दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक धरना दिया । उन्होंने धरना तब खत्म किया जब विश्वास ने ट्वीट किया कि वह अपने नाम पर किसी ‘‘हंगामे’’ को पसंद नहीं करेंगे।
विश्वास ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया 26 नवंबर की मेरी अपील का ध्यान रखें, देश पहले, पार्टी बाद में और व्यक्ति सबसे अंत में । स्वराज के लिए लड़ें । बुनियादी चीजों, पारदर्शिता की तरफ लौटें । लेकिन मेरे नाम पर मैं किसी हंगामे को पसंद नहीं करूंगा । अभिमन्यु मरकर भी वीरगति को प्राप्त होता है ।’’


































