460 bank officers who changed the notes of 1000-500 by violating the RBI rules, are no longer good

नयी दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने इस बात से इन्कार किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई में उसकी ब्रैडी हाउस शाखा का कोई आडिट नहीं किया है जो नीरव मोदी रिण घोटाला कांड को लेकर सुर्खियों में है। पीएनबी का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक सालानाा आधार पर उसका जोखिम आधारित पर्यवेक्षण करता रहा है।

उल्लेखनीय है कि हीरा कारोबार नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर आरोप है कि उन्होंने उक्त शाखा के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर विदेशी में भारतीय बैंकों की शाखाओं से आयात ऋण प्राप्त करने के लिए फर्जी गारंटी पत्र (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) प्राप्त किए और उससे विदेशों में स्थित भारतीय बैंक की शाखाओं से ऋण प्राप्त कर पीएनबी में करीब 12,700 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीएनबी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह स्पष्ट होना चाहिए कि रिजर्व बैंक सालाना आधार पर उसका जोखिम आधारित पर्यवेक्षण करता है।’’

LEAVE A REPLY