बीकानेर। पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा की निजी कंपनी का एक मात्र ध्येय राजस्व की वृद्धि और खुद का फायदा होता है। उसके लिए वो हर तरीके से बिजली दरें बढ़ाती रहती है। कल्ला मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर बिजली का निजीकरण आम जनता के साथ उसके अधिकारों पर प्रहार है। डॉ. कल्ला ने कहा की जिस दिन यह निर्णय आया तभी उन्होंने सरकार को आपत्ति दर्ज करवाई और निर्णय बदलने की मांग रखी। हम किसी भी दशा में इस निर्णय को लागू नहीं होने देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि अभी तक वे इस मसले पर अधिकारियों से वार्ता कर रहे थे, लेकिन जोधपुर विद्युत निगम और सरकार के मंत्री इस बात को हलके में ले रहे हंै। वे जबरन शहर की जनता पर विद्युत निगम के रुप में एक कंपनी का शासन लादना चाहते हैं। जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा साथ ही मुलभुत सुविधा के लिए भी आमजन को परेशान होना पड़ेगा। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क पर जनता के साथ विरोध किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर बुधवार से हर वार्ड गली में सभी वर्गों से संपर्क कर शहर के साथ होने वाले इस अलोकतांत्रिक निर्णय का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।































