गांधीनगर. ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के नौवें संस्करण का शुभारंभ गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर प्रदर्शनी सह सम्मेलन केन्द्र में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का लक्ष्य गुजरात में निवेश आकर्षित करने की गति को और तेज करना है।‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आयोजन 18-20 जनवरी, 2019 के दौरान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन के शुभारंभ से पहले आयोजित प्रमुख कार्यक्रम ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ का उद्घाटन आज गांधीनगर स्थित प्रदर्शनी केन्द्र में किया।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न पवेलियनों का अवलोकन किया और इसरो, डीआरडीओ, खादी इत्यादि के स्टॉल में विशेष रुचि दिखाई और इसके साथ ही इस अवसर पर एक उपयुक्त टैगलाइन ‘चरखे से चंद्रयान तक’ के साथ मेक इन इंडिया संबंधी उनके अभिनव दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ का आयोजन 2,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इस दौरान 25 से भी अधिक औद्योगिक और व्यवसायिक सेक्टर एक ही स्थान पर अपने-अपने अनूठे विचारों या आइडिया, उत्पादों और डिजाइनों को दर्शा रहे हैं।
शिखर सम्मेलन के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आज एक प्रमुख आकर्षण ‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019’ भी है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री आज शाम करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर ‘वाइब्रेंट गुजरात अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल’ के शुभंकर का अनावरण करेंगे। ‘अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019’ भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन है और यह शहर के उद्यमों को अपने-अपने उत्पादों को दर्शाने का बेहतरीन अवसर सुलभ करा रहा है।
वाइब्रेंट गुजरात समिट के हिस्से के रूप में कई प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा इस शिखर सम्मेलन का नौवां संस्करण अनेक पूर्णरूपेण नए मंचों (फोरम) के शुभारंभ का भी साक्षी बनेगा जिनका उद्देश्य इस शिखर सम्मेलन के दौरान ज्ञान साझा करने के स्वरूप में विविधता लाना और प्रतिभागियों के बीच नेटवर्किंग के स्तर को बढ़ाना है।


























