delhi. प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़प्रतिज्ञ और सतर्क रहने के विशेष महत्व को रेखांकित किया मंत्रियों को राज्य एवं जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहकर आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करनी चाहिए: प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि ‘गरीब कल्याण योजना’ के लाभ निर्बाध रूप से निर्दिष्ट लाभार्थियों तक पहुंचते रहें प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और जमीनी संस्थानों में ‘आरोग्य सेतु’ एप को लोकप्रिय बनाने को कहा मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए एप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर ‘ट्रक एग्रीगेटर्स’ जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करने की संभावनाएं तलाशें: प्रधानमंत्री लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों पर एक साथ अमल करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने पर प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस प्रमुख निर्णयों और फोकस वाले दस प्राथमिकता क्षेत्रों की पहचान करें: प्रधानमंत्री मंत्रालयों को एक ‘कारोबार निरंतरता योजना’ तैयार करनी चाहिए और कोविड -19 के आर्थिक प्रभावों से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयार रहना चाहिए: प्रधानमंत्री यह संकट ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने और अन्य देशों पर निर्भरता कम करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है: प्रधानमंत्री मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने की चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए विभिन्‍न कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारियां दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा निरंतर दिए गए सुझाव कोविड-19 से निपटने की रणनीति बनाने में काफी प्रभावकारी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि नेतागण राज्य एवं विशेषकर उन जिलों के जिला प्रशासन के साथ विस्‍तारपूर्वक संवाद करें, जो महामारी के हॉटस्पॉट हैं और इसके साथ ही वे जमीनी स्थिति से अवगत हों और आकस्मिक समस्याओं का समाधान भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना भी अत्‍यंत महत्वपूर्ण है कि पीडीएस केंद्रों पर भीड़ न हो, प्रभावकारी निगरानी बनी रहे, शिकायतों पर ठोस कार्रवाई हो और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी एवं उनकी कीमतों में वृद्धि को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY