जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने का आह्वान किया है और कहा है कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रेरणा लें और खुद भी सावधानी बरतें तथा घर-परिवार और आस-पास के क्षेत्रों में भी व्यापक जनजागरण में भागीदारी निभाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया और इस दौरान कोरोना जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए केवल और केवल बचाव ही एकमात्र उपाय है, इसलिए इससे बचने के लिए सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करें, किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरतें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम न होने दें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बुधवार को जैसलमेर जिले के माडवा, भणियाणा,  सरदारसिंह की ढांणी आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और कोरोना बचाव के लिए संचालित जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों मेें शिरकत की। सरदारसिंह की ढाणी में उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाईजर का वितरण भी किया।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण शहर में पुरोहितों की बगेची में व्यायाम जिम का उद्घाटन किया और युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भणियाणा में प्याऊ का उद्घाटन किया तथा भणियाणा के किसान छात्रावास और सरदारसिंह की ढाणी में इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY