जयपुर। प्रदेश में अब भी कई शराब ठेकों के स्थानो को लेकर आम जन में रोष और आक्रोश जारी है , धावास रोड़, जगदम्बा नगर पर आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब ठेके को लेकर वहा के स्थानीय महिलाओं ने आन्दोलन भी किया और कई मर्तबा प्रशासन से गुहार भी लगाई की इस शराब दुकान से आम जन और ख़ासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया । धावास रोड़ के नागरिकों ने इस शराब दुकान से तंग होकर संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत्त करवाया और पूनम अंकुर छाबड़ा तुरंत मौक़े पर पहुंची, प्रशासन सकते में आ गयाव पूनम अंकुर छाबड़ा ने स्तिथि का जायज़ा कर अधिकारियों से बात कर उक्त ठेके को कुछ समय के लिए तुरंत प्रभाव से बंद करवाया।

उसी संदर्भ में आज पूनम अंकुर छाबडा ने अतिरिक्त आबकारी आयुक्त से मिलकर इस धावास रोड़ के शराब ठेके को स्थान्तरित करने की मांग रखी। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने पूनम छाबडा को आश्वासन दिया की शिघ्र इस ठेके को स्थान्तरित करवा दिया जायेगा । प्रतिनिधि मंडल में पूनम छाबड़ा के साथ पवन जैन, गीता जी, रमा कांत, भूपिंदर गुर्जर, रति राम, अमित आदि ने अतिरिक्त आयुक्त आबकारी रश्मि गुप्ता जी से मुलाक़ात हुई।

LEAVE A REPLY