बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर आएंगे। पीएम का ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान का यह पहला दौरा है। मोदी नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी बीकानेर में देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे। देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना (देशनोक) में सभा को संबोधित करेंगे। मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं। सीएस सुधांश पंत ने बुधवार को पलाना में सभा स्थल का जायजा लिया। इधर, पीएम ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- राजस्थान के अपने दौरे में कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी अवसर मिलेगा। इनमें अनेक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवाजाही की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी विशेष विमान से नाल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। देशनोक करणी माता के दर्शन के बाद पीएम देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां देशनोक के साथ बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, फतेहपुर शेखावाटी, गोविंदगढ़, राजगढ़, मंडावर महवा रोड समेत देशभर के 18 राज्यों के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद मोदी पलाना (देशनोक) में सभा को संबोधित करेंगे। 26,000 करोड़ से अधिक की लागत वाले प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली से विशेष ट्रेन से बुधवार रात 9:10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से होते हुए देशनोक जाएंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे और गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने दुश्मनों के मंसूबों को फेल कर दिया था। ऐसे में मोदी के दौरे को लेकर बीकानेर जिले के लोगों और नेताओं में अलग ही जोश है। मोदी की फोटो के साथ अलग-अलग स्लोगन लिखे होर्डिंग्स को सड़कों पर लगाया गया है। पलाना गांव में सभा स्थल में 54 ब्लॉक बनाए गए हैं। आगे का ब्लॉक वीवीआईपी, मीडिया और महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। सभा स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। तेज गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर ही 50 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल बनाया गया है। यहां भर्ती करने की सुविधा रहेगी। दवाओं का भी इंतजाम रहेगा। सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। हर ब्लॉक में पानी के 100-100 कैम्पर रहेंगे। ठंडे पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जगह-जगह पानी के टैंकर रहेंगे। विधानसभावार भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY