Benifits for farmer
Benifits, farmer, mandi fee

17 हजार 938 किसानों के खातों में जमा हुये 221.10 करोड, 4 लाख 33 हजार 2़98 किसानों को 4952 करोड़ का हो चुका है भुगतान
जयपुर। समर्थन मूल्य पर 30 जून तक सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 17 हजार 938 किसानों को 221 करोड़ 10 लाख रुपये का भुगतान सीधे उनके पंजीकृत बैंक खातों में किया गया है। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को बताया कि उपज बेचने वाले सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया है।किलक ने बताया कि खरीफ सीजन में प्रदेश में 4 लाख 33 हजार 669 रिकार्ड किसानों से 4 हजार 952 करोड़ 8 लाख रुपये मूल्य की सरसों, चना, गेहूं एवं लहसुन की खरीद की गई थी, जो एक कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को सभी 4 लाख 33 हजार 298 किसानों को उनकी उपज के बेचान पेटे4 हजार 952 करोड 8 लाख रुपये का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में करवाया जा चुका है।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि खरीफ सीजन-2018 में राजफैड द्वारा नैफेड के लिये समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद की गई थी। उन्होंने बताया कि गेहूं एवं लहसुन का बेचान करने वाले सभी किसानों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 30 जून, 2018 तक उपज का बेचान करने वाले किसानों को भुगतान करवाया जा चुका है। अब सरसों एवं चना का बेचान करने वाला कोई किसान भुगतान से शेष नहीं रहा है।

राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि नैफेड से हाल ही में प्राप्त राशि से सरसों का बेचान करने वाले 1 हजार 477 किसानों को 17.84 करोड़ रुपये का तथा चना बेचान करने वाले 16 हजार 461 किसानों को 203.26 करोड़ रुपये का भुगतान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से किसान हित में कृषि उपज खरीद कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

LEAVE A REPLY