नई दिल्ली। देश के मोबाइल बाजार में अपने बेहतरीन उत्पादों के बल पर छाप छोडऩे वाली कंपनी ओप्पो शीघ्र ही एक नया स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। ओप्पो ने इस फोन का नाम ओप्पो ए-57 दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी इसे तीन फरवरी को बाजार में उतारेगी। चीनी बाजार में यह फोन गत वर्ष नवंबर माह में ही उतार दिया गया था। चीनी बाजार में मौजूद फोन का डिसप्ले 5.2 इंच का है। फोन में 1.4 गीगाहटर््ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लैस यह फोन कलरओएस 3.0 स्किन पर चलता है। सैल्फी के मामले में अपर्चर एफ /2.0 के साथ 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है जो अपर्चर एफ /2.2, पीडीएएफ और एक एलईडी फ्लैश से युक्त है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है जो होम बटन में शामिल है। ओप्पो ए-57 में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

LEAVE A REPLY