एनएफएसए के अन्तर्गत अन्त्योदय के 28 लाख, बीपीएल के 1.17 करोड़ एवं स्टेट बीपीएल के 29 लाख सहित कुल 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों को मार्च, 2019 से एक रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना पर अब तक 274 करोड़ रुपये व्ययकिये गए।

























