Rajasthan swearing ceremony, Rahul Gandhi, Kumar Swamy
Rajasthan swearing ceremony, Rahul Gandhi, Kumar Swamy

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार बन गई है। गवर्नर कल्याण सिंह ने आज सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रुप में अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री के रुप में सचिन पायलट को शपथ दिलाई। गहलोत तीसरी बार राजस्थान के सीएम बने हैं तो पायलट पहली बार डिप्टी सीएम बने हैं। यह पहला मौका है, जब डिप्टी सीएम ने सीएम के साथ पद की शपथ ली है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी नेताओं ने गहलोत और पायलट को बधाईयां दी। समारोह को भव्य बनाने के लिए पहली बार शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ। समारोह के माध्यम से महागठबंधन की ताकत भी दिखाई गई है। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तो आए हैं, साथ ही यूपीए घटक दलों से जुड़े फारुख अब्दुल्ला, कर्नाटक सीएम कुमार स्वामी, शरद पवार, सपा, बसपा, द्रमुक, तेलुगुदेशम समेत अन्य दलों के नेता व प्रतिनिधि भी शरीक हुए।

कर्नाटक के बाद यह पहला मौका है, जब राजस्थान में महागठबंधन की ताकत दिखी है। यह ताकत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगी। समारोह में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता नाचते-गाते आए।

LEAVE A REPLY