जयपुर। श्रुत पंचमी के अवसर पर जयपुर के मध्य स्थित दिगम्बर जैन मंदिर कीर्ति नगर टोंक रोड कि पावन धरा पर मंगलवार 30 मई को गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमति माताजी ससंघ सहित संघ में पावन सानिध्य में एक ऐतिहासिक आयोजन श्रुतागम अवतरण दिवस समारोह मनाया जायेगा जिसके तहत श्रुत पंचमी पर्व के अवसर पर कीर्ति नगर में माँ जिनवाणी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर कासलीवाल  ने बताया की मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे कीर्ति नगर, टोंक रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजी ससंघ सानिध्य में आयोजित समारोह में एक विशाल एवं भव्य माँ जिनवाणी शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमे माँ जिनवाणी शोभायात्रा में धवल, महाधवल, जय धवल एवं चारों अनुयोगों कि चल झाकियों का प्रदर्शन कर एक शोभायात्रा का आयोजन कीर्ति नगर में किया जायेगा, इस कार्यक्रम में जयपुर जैन समाज की विभिन्न कॉलोनियों के महिला मंडलो द्वारा सुसज्जित किया एवं जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों के युवा मण्डल राजस्थानी ड्रेस कोड में शोभायात्रा में भाग लेंगे और शोभायात्रा में माँ जिनवाणी पर चवर ढुलाते चलेंगे व पुष्प वर्षा करते चलेंगे, इस शोभायात्रा में साजो – बाज के साथ हाथी – घोड़े और स्वर्ण रथ जिनवाणी कि महिमा का बखान करते हुए कीर्ति जायेगा जिसमे विभिन्न मंदिर समितियों की महिला मंडल अपने अलग- अलग ड्रेस कोड से इस शोभायात्रा को सुशोभित करेगी। मिडिया प्रभारी बाबु लाल जैन ईटून्दा ने बताया की श्रुत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में शोभायात्रा कीर्ति नगर से प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ होगी जिसके बाद यात्रा मंदिर जी के चारों और विभिन्न मार्गो से निकल कर वापस मंदिर जी के संत भवन पर सम्पन होगी जिसके बाद यह शोभायात्रा धर्म सभा में तब्दील हो जाएगी जिसकी शुरुवात मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रवज्ज्लन एवं पूज्य माताजी के पाद प्रक्षालन कर होगी इसके बाद देश भर के विभिन्न शहरो से आये विद्धवानो द्वारा माँ जिनवाणी एवं श्रुत पंचमी के महत्व का वर्णन करेंगे जिसके बाद माताजी संघ में विराजमान आर्यिका माताजीयो के मंगल प्रवचन होंगे अंत में गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमती माताजी के मंगल प्रवचन सम्पन होंगे। इस आयोजन में जयपुर सहित आस पास के विभिन्न कॉलोनियों के श्रद्धालुगण भाग लेकर श्रुतागम अवतरण दिवस समारोह मनाएंगे।

LEAVE A REPLY