syphonic-indian-navy
syphonic-indian-navy

जयपुर। भारतीय नौसेना सिंफोनिक आॅर्केस्टा बैण्ड ने आज यहां सेन्ट्रल पार्क जयपुर के संगीत प्रेमियो को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। विश्व प्रसिद्ध इस बैण्ड में 83 वादक एवं 8 मार्गदर्शक थे, जिन्होंने विभिन्न कम्पोजिशन प्रस्तुत किए। बैण्ड ने हाल ही में हुए प्रख्यात मिलिट्री बैण्ड फेेस्टिवल जैसे राॅयल ईडनबर्ग मिलिट्री टेटू स्काॅटलैण्ड और स्पासकाया टावर इंटरनेशन मिलिट्री म्यूजिक फेस्टिवल माॅस्को में सरंचनात्मक मार्शल संगीत की विशद श्रंखला, पश्चिम शास्त्रीय, भारतीय शास्त्रीय एवं अन्य समकालीन लोकप्रिय एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशेष सचिव एवं निदेशक (पर्यटन) प्रदीप बोरड़ और अतिरिक्त निदेशक रश्मि शर्मा भी उपस्थित थे।

संरचनात्मक मार्शल संगीत के इस प्रदर्शन की श्रंखला को देख श्रोता दर्शक रोमांचित हो उठे जिसमें देशभक्ति गीत, मार्शल म्युजिक, पश्चिम शास्त्रीय संगीत एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत तथा समकालीन लोकप्रिय एवं बाॅलीवुड के गाने जिनमें बाॅलीवुड के शोमैन राजकपूर को श्रद्धांजलि स्वरूप ग्रुप एवं एकल प्रदर्शन किए गए। यहां उल्लेखनीय है कि इस शाम को संगीत का प्रदर्शन करने वाले संगीतकार 30 वर्ष से भी कम आयुवर्ग के थे और वे भारत के विभिन्न राज्यों से आए थे। यह प्रदर्शन नौसेना सप्ताह के अंर्तगत किया गया, जिसे उन्होंने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर पेश किया था। संगीत भरी इन शाम के दौरान यह बैण्ड दर्शकों के काफी नजदीक रहे और उनकी विविध पंसद जैस फैन फेयर, ओवरट्रू, फ्यूजन, जाइलोफोन, पाॅप, स्विंग एवं देशभक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देगा वहीं व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखा।

LEAVE A REPLY