जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जयपुर पुलिस पूछताछ में नेटवर्क का खुलासा कर दिया है। गैंग के बदमाशों की जानकारी पुलिस को दी है। अब जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर इस पर काम करना शुरू कर दिया है। जवाहर सर्किल थाने में लॉरेंस से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो लॉरेंस ने रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की लोकेशन को लेकर जानकारी नहीं होना बताया हैं। पूछताछ में लॉरेंस ने बताया सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद वह पूरे राजस्थान में अपना डर फैलाना चाहता था। इससे शराब माफिया, भूमाफिया, क्लब संचालक, होटल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी उसके नाम से रंगदारी देना शुरू कर देते। लॉरेंस ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया है कि वह नाबालिगों को अपनी गैंग में ले लेता है। ये लोग केवल उसके साथ वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ते हैं। वीडियो में लॉरेंस को देख गैंग के सदस्य बन जाते हैं। लॉरेंस की ओर से मिलने वाले किसी भी प्रकार के आदेश पर ये लोग कुछ भी करते थे। सूत्रों की माने तो लॉरेंस की सूचना पर जयपुर और बीकानेर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है।

LEAVE A REPLY