जयपुर। आमेर थाना इलाका स्थित होटल रेडफॉक में एक 30 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना 15 जनवरी की है। पुलिस ने नई दिल्ली स्थित थाने में दर्ज जीरो नम्बरी एफआईआर के आधार पर शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी का काम करने वाली पीडि़ता नई दिल्ली निवासी है। जो अपनी बड़ी बहन के साथ काम में हाथ बंटाती है। उसकी बड़ी बहन की जान-पहचान दिल्ली निवासी और ज्वैलरी की दुकान करने वाले महेश व राजू से थी। जिसके चलते महेश ने पीडि़ता को काम दिलाने के लिए जयपुर बुलाया। इस पर वह शताब्दी ट्रेन में सवार होकर 15 जनवरी को जयपुर आ गई। यहां महेश व राजू उसे टैक्सी में बैठाकर आमेर कुंडा स्थित होटल रेडफॉक ले आए। रात को दोनों ने पीडि़ता को नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। जहां वह बेसुध हो गई। बाद में दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसे घटना का पता चला तो वह 16 जनवरी को दिल्ली अपने घर चली गई और परिजनों को आपबीती बताई। बाद में दिल्ली के सदर थाने में जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज हुई। जिसके आधार पर आमेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

























