swasthya kalwan foundation day
swasthya kalwan foundation,Raising Day

जयपुर। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक का 23 वां स्थापना दिवस रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान में ब्लड बैंक परिवार के सदस्य, स्टाफ मैम्बर्स, उनके परिजन और ईष्ट मित्रों ने 125 युनिट रक्त दान किया। समारोह के अध्यक्ष डॉण् एस एस अग्रवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष आंकड़ों में बदलाव के अलावा कार्यषैली और टेक्नोलॉजी में भी बदलाव हमारी संस्था की विषेषता है। ब्लड बैंक ने अपने स्थापना के 23 वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही कुछ नवाचार किए हैं मोबाइल ऐप उनमें से एक है। समारोह में मोबाईल ऐप लांच करते हुये उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से  समय समय पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी शेयर करने एवं रक्तदान के क्षेत्र में उपयुक्त योगदान दे सकें ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके माध्यम से यहां रक्तदान करने वालों के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट और तत्संबंधी जांच रिपोर्ट्स ऑन दा स्पॉट मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि करीब पांच लाख युनिट ब्लड रक्तदान के माध्यम से एकत्र कर सात लाख से ज्यादा युनिट रक्त इष्यु करने वाला स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक देष के 10 षीर्ष ब्लड बैंकों में षुमार है। समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीष एस पी षर्मा ने डिजिटल क्रांति के माध्यम से रक्तदाताओं में जागृति लाने के डॉण् एसण् एसण् अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की। समारोह के अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान से बढ कर कोई और दान नहीं है।

LEAVE A REPLY