Gogamady's statement, win by our votes, why Modi-Bhagwat silence on Padmavat?
जयपुर। श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने मंगलवार को फिर एक बड़ा बयान देकर पीएम नरेन्द्र मोदी और आरएएस के प्रमुख मोहन राव भागवत के मौन रहने पर सवाल उठाया है। गोगामेडी ने कहा कि पूरा देश पद्यावत फिल्म को लेकर गुस्से में है और इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहा है। आखिर पीएम नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं। क्यों नहीं वे हिन्दू समाज की भावनाओं पर चोट करने वाली इस फिल्म पर रोक लगा रहे हैं और क्यों वे इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। गोगामेडी ने यह भी कहा कि राजपूत व हिन्दू समाज के वोटों से देश में भाजपा सत्ता में आई, वे पीएम बनें।
आज पूरा देश पीएम मोदी की देख रहा है, लेकिन वे चुप है। गोगामेडी ने जौहर स्वाभिमानी रैली पर कहा कि चित्तौड़ की रानी पद्मनी हमारी मां है। उसका जौहर हिन्दू समाज के लिए आदर्श है और प्रेरकवान है। उन्होंने क्षत्राणियो को जौहर नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि वे जौहर ना करे, बल्कि इच्छा मृत्यु की मांग करें। राजपूत देश और हिन्दू समाज के लिए सदियो से खून बहाता रहा है। आज भी कोई हिन्दू समाज का अपमान करेगा तो राजपूत समाज चुप नहीं रहेगा। कालवी के फिल्म देखे जाने के सवाल पर गोगामेडी ने कहा कि हमें फिल्म देखे जाने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन भंसाली की नीयत पर एतराज है। वो अब तो फिल्म देखने के लिए कह रहा है, जबकि फिल्म रिलीज होने को एक दिन बचा है। अगर आपत्ति हुई भी तो क्या गारंटी है वो उन सीन को काट देगा। भंसाली पर भरोसा नहीं किया जा सकता। गोगामेडी को भंसाली का न्यौता पसंद नहीं है और वे फिल्म नहीं देखने जाएंगे।

LEAVE A REPLY