नई दिल्ली। सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन बात एकदम सत्य है। अब जियो ऑफर के समान ही बाजार में जियो के गोल गप्पे भी बिक रहे हैं। वो भी एक खास ऑफर के तहत। जियो के इस गोल गप्पों की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बनी हुई है। गुजरात के पोरबंदर निवासी रवि जगदंबा ने रिलायंस जियो के इस सस्ते प्लान से प्रभावित होकर ग्राहकों को लुभाने के लिए अनूठा तरीका निकाला। जिसके तहत खास ऑफर शुरू किया। इस ऑफर के तहत रवि की दुकान पर जाकर कोई भी गोल गप्पों का आनंद ले सकता है। इस गोल गप्पों से जुड़े इस ऑफर के सामने के बाद लोगों ने भी उसे हाथों हाथ लिया। जिससे अब रवि का जियो गोल गप्पा ऑर्डर उसके प्रगति के पथ पर सहायक साबित हो रहा है। रवि ने बताया कि गोल गप्पे खाने वालों के लिए रिलायंस जियो से प्रभावित होकर आइडिया आया कि क्यों नहीं अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लॉच किया जाए। बस फिर क्या था 100 रुपए का प्रतिदिन और 1000 रुपए का मासिक ऑफर जारी किया। 100 रुपए में दिनभर में और एक हजार रुपए में महीनेभर गोल गप्पों का आनंद लिया जा सकता है। यूं तो रवि पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं, जिससे लोग सहजता से गोल गप्पों का स्वाद ले सकते हैं। उलझन से बचने के लिए अब वे इस ऑफर को ऑन लाइन बुकिंग पर भी विचार कर रहे हैं। रवि का यह ऑफर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे बता दें गोल गप्पे देश में एक प्रमुखता से खाया जाता है। हर इलाके में इसका अलग नाम है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।


































