लॉस एंजिलिस। डिज्नी एनिमेशन प्रमुख जॉन लैसेटर ने एक आंतरिक मेमो में यह स्वीकार किया कि उनके अवांछित आलिंगन की वजह से सहकर्मियों को असम्मान और असहजता महसूस हुई। उन्होंने कहा कि वह महीने की छुट्टी पर जा रहे हैं। एनिमेशन कंपनी की तरफ से एएफपी को आगे बढ़ाये गये मेमो के मुताबिक उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी है जो उनके अवांछित आलिंगन या किसी हावभाव की वजह से अपने व्यक्तिगत दायरे में अतिक्रमण हुआ मानते हों और उससे असहज महसूस करते हों। लैसेटर पिक्सर को लुकासफिल्म में एक छोटे ग्राफिक्स विभाग से दुनिया के सबसे कामयाब स्टूडियो के तौर पर तब्दील करने के लिए जाने जाते हैं। वह टॉय स्टोरी और टॉय स्टोरी 2 के निर्देशक भी रहे हैं। आॅस्कर विजेता फिल्मकार और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वह अपने एनिमेशन स्टूडियो में विश्वास और सम्मान की संस्कृति बनाने में विफल रहे हैं।


































