Crashed

जयपुर. राजस्थान से अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। यह फ्लाइट हर दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट से जयपुर पहुंचेगी। जबकि सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी। एतिहाद एयरवेज द्वारा 11 जून से फ्लाइट को शुरू किया जाएगा। यह फ्लाइट प्रतिदिन (सप्ताह में सातों दिन) जयपुर से अबू धाबी और अबू धाबी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। शुरुआती दिनों में एतिहाद एयरवेज द्वारा 196 यात्रियों की क्षमता वाले विमान (फ्लाइट) का संचालन किया जाएगा। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल 22 डोमेस्टिक और चार इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। जो भारत के ही अलग-अलग राज्यों के 22 शहरों को सीधे जयपुर से जोड़ती है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, अयोध्या समेत 22 शहर शामिल है। जबकि चार फ्लाइट दुनिया के अलग-अलग शहरों को जयपुर से जोड़ती है। इनमें दुबई, बैंकॉक, मस्कट और शारजाह की फ्लाइट शामिल है।जिसकी वजह से जयपुर में प्रतिदिन 120 फ्लाइट का ट्रैफिक मूवमेंट रहता है।

LEAVE A REPLY