नयी दिल्ली. कांग्रेस के एक सदस्य ने राष्ट्रगान में‘ सिंध’ की जगह‘‘ पूर्वोत्तर’’ शब्द शामिल करने के वास्ते आज राज्यसभा में पेश करने के लिए एक निजी विधेयक सौंपा। उन्होंने कहा कि शत्रु देश के स्थान का‘‘ महिमामंडन’’ करने की क्या आवश्यकता है। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने यह भी कहा कि राष्ट्रगान1950 में अंगीकृत किया गया था।

तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने कहा था कि यदि आवश्यकता पड़ी तो राष्ट्रगान का संशोधन भविष्य में किया जा सकता है। उन्होंने से कहा, राष्ट्रगान में पूर्वोत्तर का कोई उल्लेख नहीं है किन्तु सिंध का उल्लेख है जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है। हम एक शत्रु देश के स्थान का महिमामंडन क्यों कर रहे हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। बोरा ने कहा कि चूंकि तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा था कि राष्ट्रगान में संशोधन हो सकता है, वह अब करना चाहिए और इसमें ‘‘सिंध’’ शब्द को ‘‘पूर्वोत्तर’’ से बदला जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने संसद के ऊपरी सदन में एक निजी विधेयक पेश करने के लिए सौंपा है और इसे अगले सप्ताह लिये जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY