जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जिले के कौडिया ग्राम निवासी आईटीबीपी की 45वीं बटालियन में कांस्टेबल शिव नारायण मीणा की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
गहलोत ने नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में ड्यूटी के दौरान नक्सली हमले में शहीद हुए मीणा को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।































