जयपुर। सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष संजय साबू के नेतृत्व में सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को उद्योग भवन में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मुलाकात की।  शिष्टाचार मुलाकात में राज्य के औद्योगिक विकास, बिजली, जमीन आदि से जुड़े विभिन्न विकास बिंदुओं पर चर्चा की गई। उद्योग मंत्री ने सदस्यों के साथ बातचीत की और उन्हें राज्य के विकास के एजेंडे का हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने उद्योग के साथ-साथ सामाजिक कारणों के लिए भी राज्य में उपलब्ध  संसाधनों का उपयोग करने की सलाह दी।  उन्होंने सीआईआई से राजस्थान को और अधिक उद्योग अनुकूल राज्य बनाने के लिए और सुझाव देने का अनुरोध किया।
सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष संजय साबू ने उद्योग मंत्री के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सीआईआई हमेशा राजस्थान की ताकत के बारे में बहुत मुखर रहा है। सीआईआई अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि बड़े पैमाने की इकाइयों को 45 दिनों के भीतर भुगतान के लिए एमएसएमई अधिनियम का सख्ती से पालन करना चाहिए और इसकी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी कक्ष स्थापित किया जाना चाहिए।
– सीआईआई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सुझाव—
सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि कम से कम नए उद्योगों को 5-7 साल की निश्चित अवधि के लिए कम बिजली शुल्क प्रदान किया जा सकता है। मौजूदा उद्योग यदि अपने पूरे बिल की तुलना में अपने मौजूदा कारोबार के 50% से अधिक के साथ विस्तारित होते हैं, तो केवल विस्तारित हिस्से के स्थान पर घटे हुए शुल्क के लिए विचार किया जा सकता है।  यह अधिक निवेश को आकर्षित करेगा। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए, एमएसएमई को उचित ब्याज दर पर ऋण की आसान उपलब्धता एक महत्वपूर्ण पहलू है। सीआईआई ने सिफारिश की कि सरकार या आरएफसी एमएसएमई को अच्छी दरों पर इन ऋणों की सुविधा दे सकती है और सरकार एसएमई की ओर से गारंटी दे सकती है।  यह उद्योग के लिए एक सकारात्मक पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगा। राजस्थान में उत्पादित होने वाली वस्तुओं को सरकारी संस्थाओं द्वारा प्राथमिकता से क्रय किया जाना चाहिए।  जबकि एक खरीद वरीयता नीति है जिसमें राजस्थान आधारित उद्योगों से 80% खरीद की जानी है लेकिन कुछ विभाग पालन नहीं कर रहे हैं।  सीआईआई अनुशंसा करता है कि टर्नकी विक्रेताओं को राजस्थान इकाइयों से खरीदारी करनी चाहिए और खरीद वरीयता नीति के समान सिद्धांत या कम से कम 50% का पालन करना चाहिए।
सरकार सी फॉर्म के लिए एक अत्यधिक आकर्षक एमनेस्टी योजना लेकर आई है, सीआईआई द्वारा यह अनुरोध किया जाता है कि क्या रीको में स्थानांतरण शुल्क और रूपांतरण से संबंधित मामलों पर एक एमनेस्टी योजना आ सकती है जो काफी संख्या को बंद करने में मदद करेगी।  उद्योगों के मामलों और निगमों के लिए अवरुद्ध राजस्व लाना।
अन्य राज्यों के साथ तुलना करने के बाद नए औद्योगिक क्षेत्रों की दरों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।  जिलों की एक ही श्रेणी को ध्यान में रखा जा सकता है।
प्रतिनिधिमंडल में संजय साबू, अध्यक्ष, सीआईआई राजस्थान;  गौरव रूंगटा, वाइस चेयरमैन, सीआईआई राजस्थान; विशाल बैद, पिछले अध्यक्ष, सीआईआई राजस्थान और अध्यक्ष, पॉलीमेडिक्योर लिमिटेड;  श्री आनंद सिंघल, पिछले अध्यक्ष, सीआईआई राजस्थान और अध्यक्ष, डेसर्ट इन;  श्री नितिन गुप्ता, निदेशक और राज्य प्रमुख- सीआईआई राजस्थान आदि शामिल थे।
– अलवर जिले की आवासीय योजना पुस्तिका का विमोचन
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं अध्यक्ष बीडा, भिवाडी शकुन्तला रावत द्वारा गुरूवार को जयपुर में भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाडी की नीमराणा स्थिति अशोक विहार आवासीय योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि अशोक विहार आवासीय योजना समस्त सुविधाओं से युक्त होने के साथ-साथ नीमराणा, घीलोठ मुख्य सडक पर नीमराणा फोर्ट से 500 मीटर दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि यह योजना में 15 जनवरी 2022 से 25 फरवरी 2022 तक विभिन्न वर्गों के 143 भूखण्ड जिनमें ई.डब्ल्यू.एस के 28, एलआईजी के 94 एवं एमआईजी के 21 भूखण्डों के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंतिर््त किए जाएंगे। योजना में विभिन्न आय वर्ग के विभिन्न साइजों के भूखण्डों का आवंटन कर राज्य सरकार द्वारा आमजन को सस्ती दरों पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराने का सपना साकार किया जाएगा।
इस दौरान राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, उद्योग विभाग के शासन सचिव आशुतोष ए.टी पेडणेकर, रीको की कार्यकारी निदेशक  रूकमणि सिंह, आरएफसी के प्रबंध निदेशक शक्तिसिंह राठौड तथा बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY