नई दिल्ली। अब केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगी दोगुनी ग्रैच्युटी जी हां! केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आज का दिन खुशखबरी है लेकर आया है। केंद्रीय कैबिनेट ने 1 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 48 लाख कर्मचारियों और करीब 55 लाख पेंशनर को फायदा मिलेगा। साथ ही , सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है। कैबिनेट से ग्रैच्युटी संशोधन बिल को मंजूरी दी गई है।

महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला हुआ है बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होने की संभावना है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया।

 

LEAVE A REPLY