जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापंिसह खाचरियावास ने शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के हालात खराब हैं। विकास कार्य ठप हैं, आम आदमी रोजी-रोटी, रोजगार और महंगाई से परेशान हैं। पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहर और कस्बे फिसड्डी साबित हुए। केन्द्र सरकार के सर्वे को राज्य सरकार के नेता और जयपुर के मेयर चुनौती देकर कह रहे हैं कि सर्वेक्षण गलत हुआ। सर्वेक्षण गलत हैं तो इसका मतलब केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गलत है। आश्चर्य है कि अपनी ही सरकार को भाजपा के नेता व मेयर चुनौती दे रहे हैं, लेकिन सच मानने को तैयार नहीं है। वास्तविकता यह है कि पूरे प्रदेश में सफाई और विकास पूरी तरह से ठप हैं। जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। कचरे के ढेर लगे हुये हैं और अब केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के सफाई और विकास को लेकर किए झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। सफाई के मामले में राजस्थान के जितने बुरे हालत हैं, उतने ही बुरे हालात हर जन मुददे पर हैं। विकास ठप है, रोजगार मिल नहीं रहा, भ्रष्टाचार चरम पर है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, बिजली-पानी महंगे हो गये हैं। यदि राज्य सरकार में शर्म बाकी है तो सीएम, मंत्री और मेयर को जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जनता पर टैक्स लगाकर भी जो सरकार ईमानदारी से झाडू नहीं लगवा सकती, उस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं से कहा कि रविवार को सांगानेर स्टेडियम से शुरू होने वाली कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठायें। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY