-जयपुर के मानसरोवर में मुथूट फायनेंस में हुई वारदात, चार हथियारबंद बदमाशों ने लूटा सोना
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को फिर लूट की एक बड़ी वारदात हो गई। जयपुर के मानसरोवर में मुथूट फायनेंस कार्यालय में चार हथियारबंद लुटेरे फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 31 किलो सोना लूटकर ले गए। लूटे गए सोने की कीमत सात करोड़ रुपए बताई जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान इतनी बड़ी लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर आला अफसर पहुंचे और शहर में एक श्रेणी की नाकेबंदी करवाई गई है। हालांकि लुटेरे अभी तक गिरफ्त में नहीं आए है। मुथूट फायनेंस कंपनी कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश कैद हो गए हैं। एक बदमाश का चेहरा दिख रहा है। दो लुटेरों ने हेलमेट पहना रखा है तो तीसरे ने चेहरे पर रुमाल बांधे हुए था। गुरुवार को भी जयपुर के आदर्श नगर राजपार्क में एसी मार्केट में स्थित यूको बैंक में दो लुटेरे पिस्टल दिखाकर पन्द्रह लाख रुपए लूट ले गए थे। वे अभी तक पकड़ नहीं गए और फिर इतनी बड़ी वारदात हो गई।
– पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया
फायनेंस कार्यालय में घुसते ही चारों लुटेरों ने आफिस में मौजूद कर्मचारियों व ग्राहकों को हथियार दिखाकर एक तरफ खड़ा खर दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। कार्यालय मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी तो उसने मना कर दिया। इस पर लुटेरों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस पर उसने चाबी दे दी। चाबी मिलते ही लॉकर में रखे सोने को लुटेरों ने बैक में रखा और वहां मौजूद लोगों-कर्मचारियों को धमकाते हुए तेजी से निकल गए। लुटेरो के जाते ही कर्मचारियों ने बाहर आकर लूट के बारे में बताते हुए शोर मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों को तलाश रही है, साथ ही पुलिस टीमें भी लगाई है।
– ग्राहकों का जमा था सोना 
मुथूट फायनेंस कार्यालय में लूटा गया 31 किलो सोना उन ग्राहकों का बताया जाता है, जो सोना गिरवी रखकर ऋण लेते थे। लूट की सूचना मिलने पर ऐसे ग्राहक वहां काफी पहुंचे, जिन्होंने वहां सोना गिरवी रखकर ऋण लिया था।
– पहले भी हो चुकी लूट की वारदात
शहर के विद्याधर नगर थाने में स्थित मुथूट फायनेंस कंपनी कार्यालय में ही चार-पांच साल पहले भी सोना लूट की बड़ी वारदात हो चुकी थी। तब भी दस करोड़ से अधिक का सोना लूटा गया था, लेकिन जयपुर पुलिस ने कुछ महीने में ही इस वारदात का खुलासा करके लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे काफी सोना बरामद किया था।
– फायनेंस कंपनियों में लूट गैंग पर शक
पुलिस को उन गिरोह पर शक है, जो फायनेंस कंपनियों में सोना लूट और नकदी लूट चुके हैं। जयपुर समेत राजस्थान में पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी है। पुलिस ने इनका खुलासा भी किया था। वारदात तरीकों के आधार पर पुलिस ऐसी गैंग और उससे जुड़े सदस्यों की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY