Australian cricketers celebrate the dismissal of England's Danielle Wyatt during their cricket Women's T20 Triangular Series match in Mumbai, India, Wednesday, March 28, 2018. (AP Photo/Rafiq Maqbool)

मुंबई, आस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग्स की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी के बाद मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी से आज यहां महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को57 रन से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया के लिये मेग लैनिंग ने नाबाद88 (45 गेंद में) और एलिसे विलानी ने30 गेंद में51 रन बनाये, इस तरह आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर209 का विशाल स्कोर खड़ा किया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च स्कोर भी है। इस तरह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका द्वारा2010 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाये गये एक विकेट पर204 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा।

इसके बाद आस्ट्रेलिया ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को नौ विकेट पर152 रन ही बनाने दिये जिससे उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिये नटाली स्किवर ने42 गेंद में50 रन, डेनियली वाट ने17 गेंद में34 और एमी जोंस ने30 रन की पारी खेली। मेगान स्कट ने14 रन देकर तीन जबकि डेलिसा किमिन्स और एशले गार्डनर ने दो दो विकेट प्राप्त किये। इससे पहले आस्ट्रेलिया की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं हुई। लेकिन एलिसा हीली(24 गेंद में33 रन) और एशले गार्डनर(20 गेंद में33 रन) ने दूसरे विकेट के लिये61 रन की भागीदारी निभाकर टीम को परेशानी से बाहर निकाला। इंग्लैंड की अनुभवी गेंदबाज जेनी गुन ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद मेग लैनिंग और एलिसे विलानी ने चौथे विकेट के लिये महज73 गेंद में139 रन की भागीदारी निभायी।

LEAVE A REPLY