जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने कहा कि नागरिकों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी सेवा देना जेडीए की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सेवा से पट्टे के लिए आवेदन करने वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोगाें को फायदा पहुॅचेगा। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोगाें को कम से कम असुविधा हो, इसी क्रम में जेडीए द्वारा ऑनलाईन आवेदन की सुविधा शुरू की गई है। पट्टे जारी करने की तय सीमा 30 दिवस निर्धारित है, जिससे कम अवधि में भी जेडीए द्वारा पट्टे जारी करने के प्रयास किए जाएंगे। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बुधवार को मंथन सभागार में पट्टों के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया का आवेदक सर्वश्री प्रतीक फागीवाला एवं आषु गोयल द्वारा ऑनलाईन आवेदन कराकर इस सुविधा का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचार एवं डिजीटाईलाईजेशन करते हुए आम नागिरकों की सुविधार्थ, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं एकरूपता लाने के जेडीए, सहकारी समिति एवं निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं के भूखण्डों के पट्टे के लिए आज से ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा की गई है।
रविकांत ने बताया कि ऑनलाईन सुविधा के तहत आवेदक ऑनलाईन आवेदन स्वयं के स्तर पर जविप्रा वेबसाईट http://jda.urban.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात् नागरिक सेवा केन्द्र आकर मूल दस्तावेज एकबारीय सलाहकार को चौक करवाने के लिए उपस्थित होकर प्रकरण दर्ज करवा सकेगा। साथ ही जिन आमजनों को ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने में परेशानी या असमर्थता प्रतीत होती है, वह आवेदक सम्बन्धित सेवा हेतु मूल दस्तावेज लेकर नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
रविकांत ने बताया कि नागरिक सेवा केंद्र के सलाहकार द्वारा आवेदक के दस्तावेज सही पाये जाने पर प्रकरण ऑनलाईन दर्ज कर लिया जावेगा। नागरिक सेवा केन्द्र पर प्रकरण दर्ज होने के पश्चात् प्रकरण में प्रगति एवं निस्तारण की समस्त स्थिति जानकारी आवेदक को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से दी जावेगी एवं आवेदक ऑनलाईन भी आवेदन की प्रगति देख सकता है। पट्टा निष्पादन की ऑनलाईन प्रक्रिया के दौरान जोन उपायुक्त द्वारा निर्धारित समय एवं दिनांक पर आवेदक दो गवाहान (वयस्क) के साथ जोन कार्यालय में मय फोटो पहचान पत्र उपस्थित होगा एवं आवश्यक कार्यवाही निष्पादन के पश्चात् उसी दिन आवेदक को पट्टा जारी किया जाएगा।
इस अवसर सिस्टम एनालिस्ट राजेश सक्सेना ने कम्प्यूटर पर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि जन समस्याओं के त्वरित एवं उनके समयबद्ध निस्तारण के उद्देश्य से जेडीए में एक आधुनिक कम्प्यूटीकृत नागरिक सेवा केन्द्र स्थापित है। जेडीए द्वारा आम नागरिको को नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से नाम हस्तांतरण, नाम प्रतिस्थापन एवं लीजमुक्ति प्रमाण पत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑफलाईन आवेदन बन्द करते हुये पूर्व में इन तीनों सुविधाओं को ऑनलाईन किया जा चुका है।
बैठक में सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त श्री राजीव जैन, श्री गिरिश पाराशर, श्री अवधेश सिंह, संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्वय) श्री गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्त श्री मनीष तोमर, तहसीलदार मिथलेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-अवैध फ्लेट्स के निर्माणों को किया बंद
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे बुधवार को सामुहिक अभियान के तहत पृथ्वीराज नगर योजना में गोल्यावास एवं पत्रकार कॉलोनी में बन रहे अवेध फ्लेट्स के निर्माण को बंद करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पीआरएन-दक्षिण में पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में गोल्यावास में गणपति नगर में प्लाट नं. 12, 31, 134 में जीरो सैटबैक पर बन रहे अवैध फ्लेट तथा जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी प्लाट नं. 309 में बन रहे अवैध फ्लेट्स के निर्माण को बन्द करवाकर मौके से निर्माण कार्य में उपयोग लिये जा रहे सामान को जब्त किया गया।

























