जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियां जोरों पर है। 20-21 जुलाई को होने वाली कार्यसमिति के दूसरे दिन भाग लेने आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत-सत्कार की तैयारियों चल रही है। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक हुई।
एयरपोर्ट से बैठक स्थल तोतूका भवन और आस-पास के मार्गों पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के करीब 500 कट-आउट्स लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट से बैठक स्थल तक आने के दौरान अमित शाह का भाजपा महिला मोर्चा, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा एवं अन्य मोर्चों सहित जयपुर शहर व जयपुर देहात के सभी विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत के लिए पन्द्रह मंच बनेंगे।
एयरपोर्ट से बैठक स्थल तक युवा मोर्चा के 5000 कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली के माध्यम से अमित शाह की अगुवानी करेंगे। जयपुर शहर को भाजपा के झण्ड़ों से सजाया जाएगा। दो दिन चलने वाली कार्यसमिति के दौरान जयपुर भाजपामय रहेगा। कार्यसमिति बैठक के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने व्यवस्था प्रमुखों की बैठक लेकर तैयारियां की समीक्षा की।































