नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल आईटेल 4जी स्मार्टफोन के दो मॉडलों की खरीद पर ग्राहकों को तीन साल में 1,500 रुपये का कैशबैक देगी। इन मॉडलों की कीमत 4,599 और 4,699 रुपये है।भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी :सीओओ: अजय पुरी ने बयान में कहा, ‘‘हम आईटेल के साथ भागीदारी कर काफी खुश हैं। हम अपने उचित कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन की श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं। हम प्रत्येक भारतीय के पास 4जी स्मार्टफोन चाहते हैं और उन्हें डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनाना चाहते हैं।’’
इस योजना के तहत एयरटेल के ग्राहकों को ट्रांसशन आईटेल ए 40 के लिए 4,599 और आईटेल ए1 स्मार्टफोन के लिए 4,699 रुपये का भुगतान करना होगा। दोनों स्मार्टफोन 169 रुपये के मासिक रिचार्ज पैक के साथ मिलेंगे। इन पर एयरटेल 500 एमबी डेटा प्रतिदिन देगी। साथ ही देश में कहीं भी कितने ही कॉल किए जा सकेंगे।


















