aa-ashutosh-ashok-nagar-police-station-arrested-in-case-of-incitement-to-suicide-by-industrialist-shubhangana-suicide-case
जयपुर। जयपुर के हाईप्रोफाइल सुसाइड केस में शुमार शुभांगना सुसाइड केस में पुलिस ने उसके पति राजकुमार को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। अशोक नगर थाना पुलिस ने उसे पत्नी शुभांगना को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है। राजकुमार और शुभांगना ने प्रेम विवाह किया था। बीस साल पहले राजकुमार अंडे और सीडी बेचने का काम करता था। तब शुभांगना और राजकुमार की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार और शादी में तब्दील हो गई।  हालांकि शुरुआती सालों को छोड़कर उनकी शादी खुशहाल नहीं रही। राजकुमार से विवाद और मारपीट के चलते शुभांगना अलग रहने लगी। उसने तलाक के लिए अर्जी भी लगा रखी है। इसके बावजूद राजकुमार उसे परेशान करता था। इस वजह से वह अवसाद में रही।
दो महीने पहले उसने अपने घर में पंखे से झूलकर सुसाइड कर लिया। शुभांगना के पिता प्रेम सुराणा ने इसे सुसाइड नहीं बताकर सोची-समझी हत्या का षड्यंत्र बताया और इस मामले में अशोक नगर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसमें शुभांगना के सुसाइड नहीं करने की कहते हुए पति राजकुमार पर प्रताडित करने, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस अनुसंधान पर सवाल उठाए हुए आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। इस पर पुलिस ने उच्च स्तरीय जांच करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आज राजकुमार को अजमेर रोड पर एक होटल से उसे धरा। कई दिनों से पुलिस के नोटिस और बुलाने पर भी सहयोग नहीं कर रहा था। आज सूचना मिली तो पुलिस ने दोस्त व भाई के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया। प्रेम सुराणा जाने-माने वकील रहे हैं और वे दीपशिखा एजुकेशन समूह के मालिक है। पुलिस के मुताबिक, प्रेम सुराणा ने शुभांगना के सुसाइड को हत्या बताते हुए राजकुमार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। राजकुमार की गलत हरकतों, आदतों और प्रताड़ना से शुभांगना तंग थी। जिसके चलते उसने सुसाइड का कदम उठाया।

LEAVE A REPLY