धौलपुर. पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी। प्रेमी ने पहले प्रेमिका के पति को शराब पिलाई। फिर पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला। शव को गड्ढे में फेंक दिया था। मामला सैंपऊ थाना इलाके के दौनारी गांव का है। आरोपी प्रेमी ने पुलिस जांच में हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। मृतक की पत्नी फरार है। पुलिस ने बताया- परिजनों को गुमराह करने के लिए युवक की पत्नी ने उनसे कहा था कि उस पर पति की आत्मा आई है। वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई थी। वहां परिजनों को खून से सनी चुनरी और एक खून से सना पत्थर मिला। वहीं गड्ढे में युवक का शव मिला था। धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया- घटना सोमवार 29 दिसंबर की शाम की है। कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के पास 50 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान दौनारी निवासी रविकांत सिंह (34) पुत्र सोरन सिंह के रूप में हुई। रविकांत के चचेरे भाई संजय कुमार पुत्र लाल सिंह ने 27 दिसंबर को सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रविकांत 27 दिसंबर को गांव से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद आ रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि गुमशुदगी के बाद पुलिस और परिजन रविकांत की तलाश कर रहे थे। इस दौरान 29 दिसंबर को रविकांत की पत्नी रजनी (32) ने परिजनों से कहा कि मुझ पर पति की आत्मा आई है।वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई। वहां परिजनों को रजनी की खून से सनी चुनरी और खून से सना एक पत्थर मिला। सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि रविकांत के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। किले की चारदीवारी के बाहर तलाशी के दौरान पुलिस को युवक का शव गड्ढे में मिला। उसका सिर और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़ते हुए FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- धौलपुर
- शासन-प्रशासन
- समाज































