जयपुर. जयपुर के किशनपोल जोन में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। उपायुक्त विजेंद्र सिंह के नेतृत्व और राजस्व अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशन में मंगलवार 31 दिसंबर 2025 को सीज और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए कई भवनों और दुकानों को सीज किया गया, वहीं सार्वजनिक स्थलों से अस्थाई अतिक्रमण भी हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान शास्त्री नगर क्षेत्र में टैगोर स्कूल के पास स्थित मकान नंबर ए-15ए को जी+2 भवन का निर्माण करने पर सीज किया गया। इसी तरह चांदपोल क्षेत्र के बगरू वालों के रास्ते पर स्थित मकान नंबर 950, जो अनुज और अमित शर्मा का है, वहां जी+3 अवैध निर्माण पाए जाने पर भवन को सीज कर दिया गया। चार दरवाजा क्षेत्र की जियाउद्दीन कॉलोनी में मकान नंबर 213 पर भी निगम ने कार्रवाई की। यहां मोहम्मद सददीक, मोहम्मद शाहिद खान और अन्य द्वारा उत्तर मुखी मकान में लगभग 60×30 वर्गफीट क्षेत्र में जी प्लस-2 निर्माण किया गया था, जिसे अवैध मानते हुए सीज किया गया।
गोपीनाथ मार्ग पर लक्ष्मी इंडियन फाइनेंस के पास स्थित मकान नंबर-2 DFL में पहले से बने जी-2 भवन के ऊपर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। निगम की टीम ने इस अवैध व्यवसायिक निर्माण को सीज कर दिया। इसके अलावा मनिहारों के रास्ते स्थित मकान नंबर 54 पर सरकारी बिल्डिंग पर बनी लकड़ी की दुकान, सड़क पर रखे लोहे के तख्त और अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। वहीं लाटो का चौक, कान महाजन का बाड़, गोविंद राव जी का रास्ता क्षेत्र में चौक के भीतर मंदिर के पीछे बनी अवैध दीवार और अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर निगम के राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा ने बताया कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नियमों के विपरीत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन
- समाज































