जयपुर. जयपुर में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव गांवों और कस्बों के खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ ही युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक जिले में खेल अकादमियों को सशक्त बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को यह समापन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जयपुर शहर सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य मौजूद रहे। समारोह के समापन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया- राज्य सरकार खेलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
- अजब गजब
- एजुकेशन
- ऑटो/ टेक
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- बिजनेस
- भाजपा
- मस्त खबर
- सीएमओ राजस्थान
- सेहत
- स्पोर्ट्स































