जयपुर. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। परकोटा क्षेत्र दरिया बन गया, वहीं जवाहर नगर, राजा पार्क जैसे इलाकों में बिजली गुल हो गई और करणी पैलेस रोड तालाब में तब्दील हो गई। गलता जी के पीछे फंसे 15-20 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। चारदीवारी में घुटनों तक पानी भर गया, काले हनुमान जी मंदिर में भी पानी घुस गया। जयसिंहपुर खोर के दीपक नगर में एक परिवार गहरे पानी में फंस गया। बारिश का पानी घर में घुस गया था। रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। पन्नीगरान में सड़कें नदी की तरह बहने लगीं और सड़कों पर फंसे वाहनों को स्थानीय लोगों ने धक्का देकर निकाला। बुधवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, हालांकि जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने बारिश की परवाह किए बिना गोविंद देव जी के दर्शन किए। जयपुर में भारी बारिश के चलते गलता जी के पीछे 15 से 20 लोग फंस गए, जिन्हें सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, मोती डूंगरी रोड से नायला तक सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं, जहां 4 से 5 फीट तक पानी भरने से लोगों को कमर तक पानी में डूबकर रास्ता पार करना पड़ा। शहर में भारी बारिश का असर मंदिरों तक देखने को मिला। काले हनुमान जी मंदिर में बारिश का पानी अंदर तक चला गया। मंदिर में पानी को रोकने के लिए लोहे के प्लेटनुमा बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पानी मंदिर में प्रवेश कर गया। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में भी बारिश का पानी घुस गया। तेज बारिश के बाद डीडीसी काउंटर 10, 11 और बिलिंग काउंटर के सामने पानी भरने से दवाइयां लेने और जांचों के बिल बनवाने के लिए आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जयपुर में जवाहर सर्किल पर भारी बरसात के बाद पानी भर गया। कुछ साल पहले जयपुर जेडीए ने यहां 1 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज लाइन डालकर पानी निकासी की व्यवस्था की थी, लेकिन तेज बारिश में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण यह लाइन भी ओवरफ्लो हो गई, जिसके चलते पानी सड़क पर ही जमा हो गया। जयपुर में घाट की गुणी टनल के पास पहाड़ से बारिश के पानी का झरना बहने लगा। जिसे देखकर वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालक रुक गए और झरने में नहाकर लुफ्त उठाने लगे।

LEAVE A REPLY