– पीएम मोदी ने नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर हैं। पीएम ने यहां 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 13.62 किलोमीटर लंबे तीन नए रूट का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले 6 लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई हैं। इसके बाद जनसभा में पीएम मोदी ने कहा भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया है। टीएमसी, कांग्रेस समेत इंडआई अलायंस सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है। विकसित देशों में घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है। भारत भी घुसपैठियों को ज्यादा नहीं सह सकता है। आपका एक वोट बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करा सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने टीएमसी सरकार, भ्रष्टाचार ऑपरेशन सिंदूर और सरकार के तीन एंटी करप्शन बिल को लेकर भी बात की। 30 दिन तक जेल में रहने पर पीएम, सीएम और मंत्रियों को पद से हटाने का कानून बनाने के सरकार 20 अगस्त को लोकसभा में बिल लाई थी। बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है। यहां आजादी के बाद पहले कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का लंबा दौरा देखा है। आज क्राइम और करप्शन टीएमसी सरकार की पहचान बन गई। बंगाल कह रहा है टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा। बंगाल को सत्ता परिवर्तन चाहिए, ऐसा परिवर्तन जहां सुशासन होगा। ये परिवर्तन सिर्फ भाजपा ला सकती है। टीएमसी विकास की दुश्मन है। टीएमसी सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़ने से इनकार कर दिया। टीएमसी का मिशन भाजपा को रोकना है।ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने सीमा पार आतंकियों और आतंक के आकाओं के अड्डों को खंडहर में बदल दिया। ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की आज भी नींद उड़ी हुई है। सेना को ताकत देने में बंगाल का बहुत योगदान है। गुलामी के दौर में इच्छापुर में डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग का काम शुरू हुआ। कांग्रेस सरकार ने इस इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। सेना को विदेश पर निर्भर कर दिया। भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया है। जो लोग हमारे युवाओं को रोजगार छीन रहे हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दबाव बना रहे हैं, बहन-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं ऐसे घुसपैठियों को भारत में रहने नहीं देंगे। टीएमसी , कांग्रेस समेत इंडआई अलायंस सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बार लालकिले से घुसपैठ के खिलाफ डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। काम ईमानदारी से हो इसके लिए टीएमसी सरकार को जाना होगा। सरकार लोकसभा में एंटी करप्शन बिल लाई है। हमारे देश में किसी भी कर्मचारी को यदि पुलिस पकड़कर जेल में डालती है तो उसकी नौकरी चली जाती है। कोई मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रधानमंत्री जेल चला जाए तो उसके लिए कानून नहीं है। हालत तो देखिए आजकल ये लोग इतने गिरे हैं कि जेल से भी सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी का मंत्री शिक्षक भर्ती में आज तक जेल में है, तब भी वो कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे। टीएमसी के एक और मंत्री पर गरीबों के राशन लूटने का आरोप है। ये भी जेल जाने के बाद कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे। सीएम तक जेल से सरकार चलाते हैं। ये संविधान और लोकतंत्र का अपमान है।
पीएम ने कहा बंगाल की विरासत विकसित बंगाल बनाने की प्रेरणा देगी। हमें बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का मौका मिला। जब भाजपा सरकार बनेगी तो हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्लान है। गंगा जी पर इनलैंड वाटर वे बना रहे हैं ताकि बंगाल के नौजवानों को काम के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े। समुद्र में भी टूरिज्म की संभावनाएं हैं। बंगाल के लोग समय से आगे की सोचते हैं। आजकल जिन देशों को विकसित कहा जाता है, वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है। भारत भी घुसपैठियों को ज्यादा नहीं सह सकता है। घुसपैठियों से बंगाल को आपका एक वोट मुक्त करा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास बंगाल के विकास का रोडमैप है लेकिन टीएमसी विकास की दुश्मन है। दमदम कोलकाता के सबसे भीड़ वाला इलाका है लेकिन इसकी स्थिति क्या है, आप जानते हैं। ऐसे शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी मिशन चल रहा है लेकिन टीएमसी सरकार ने इससे जुड़ने से इनकार कर दिया। टीएमसी का मिशन भाजपा को रोकना है। केंद्र की योजनाओं को रोकना है। मैं बंगाल के लोगों से पूछता हूं क्या ये तरीका सही है, क्या इस राजनीति से बंगाल का भला होगा? भाजपा आएगी तो रेल और मेट्रो का तेजी से विकास होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री बनेगी। ये तभी होगा जब भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और बंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी।ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने सीमा पार आतंकियों और आतंक के आकाओं के अड्डों को खंडहर में बदल दिया। आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की आज भी नींद उड़ी हुई है। सेना को ताकत देने में बंगाल की भूमि का बहुत बड़ा योगदान है। इच्छापुर में गुलामी के दौर में डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग का काम शुरू हुआ लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। सेना को विदेश पर निर्भर कर दिया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने डिफेंस सरकार को मजबूती दी। इच्छापुर में बनी फैक्ट्री से यहां छोटे-छोटे उद्योगों के लिए अवसर बने। इस फैक्ट्री के कारण हजारों लोगों को रोजगार मिला। आप 2026 में भाजपा की सरकार बनाइए। बंगाल को डॉ मुखर्जी के सपनों का बंगाल में बनाएंगे। बंद पड़े कारखाने फिर से खुलेंगे। दमदम फिर से इंडस्ट्रियल हब बनेगा। ये भाजपा का संकल्प है। यह साल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का 125वां वर्ष है। भाजपा का जन्म डॉ मुखर्जी के आशीर्वाद से हुआ। वे औद्योगिक विकास के जनक रहे लेकिन कांग्रेस ने कभी उन्हें श्रेय नहीं दिया। उन्होंने पहले उद्योग मंत्री के रूप में पहली इंडस्ट्री बनाई थी। हम उस नीति पर चलते तो देश की तस्वीर कुछ और होती। फिर कुछ ऐसा हुआ कि हम विदेश पर निर्भर हो गए। जो सपने डॉ मुखर्जी ने देखे थे उसके लिए हम अपना जीवन खपा रहे हैं। बंगाल के लोग जानते हैं कि दूसरों पर निर्भरता आत्मसम्मान पर चोट है। इसी स्थिति से हमें देश को बाहर निकालना है। देश ने आज आत्मनिर्भरता का मूल मंत्र लेकर नई ऊंचाइयां पाने का फैसला लिया है। 21वीं सदी के 25 साल तो बीत गए। आने वाले साल बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बंगाल को सत्ता परिवर्तन चाहिए। परिवर्तन काम में दिखे, परिवर्तन जो उद्योग लगाएं और बेटे-बेटियों को नौकरी दे। परिवर्तन जो किसान को सुविधा दे, परिवर्तन लोगों को घर जलने से बचाए, परिवर्तन जहां अधिकारी और सत्ताधारी सरकार में नहीं जेल में होंगे। ऐसा परिवर्तन जहां सुशासन होगा। ये परिवर्तन सिर्फ भाजपा ला सकती है। आज बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है। यहां आजादी के बाद पहले कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का लंबा दौरा देखा है। 15 साल पहले परिवर्तन का फैसला लिया लेकिन भर्ती घोटालों से नौजवानों का भविष्य खराब हुआ, बहनों पर अत्याचार बढ़ा, आज क्राइम करप्शन टीएमसी सरकार की पहचान बढ़ गई। जब तक टीएमसी की सरकार रहेगी, तब तक बंगाल का विकास नहीं होगा। बंगाल का जन जन कह रहा है टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा- मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़ा बाजार से पार्क स्ट्रीट तक कोलकाता नए रंग में सज रहा है। जब आस्था और आनंद के साथ विकास का पर्व जुड़ता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्यों में से है। जब तक बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। बीते 11 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद की है। पीएम मोदी ने कहा भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। 2014 से पहले देश में 250 किलोमीटर का मेट्रो रूट था जो कि आज 1000 किलोमीटर से ज्यादा का हो गया। एक शहर से दूसरे शहर तक लोगों को पहुंचाने के साथ हमारी कोशिश है कि लोगों को सीधे घर तक ट्रांसपोर्ट मिले। ईस्टर्न रेलवे से ट्रेन पकड़ने के लिए समय लगता था लेकिन हावड़ा सव बे बनने के बाद कम समय लगेगा। आज से कोलकाता मेट्रो भी एयरपोर्ट से जुड़ गया है। बंगाल के अलग अलग रूट पर 9 वंदे भारत ट्रेन और 2 अमृत भारत ट्रेन चल रही हैं। जब 6 लेन कोना एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगी तो इससे पोर्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधुनिक हो रहा है। आज 6 लेन कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया। कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की पहचान है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाली है तो दमदम कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है। आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है। ग्रीन मोबलिटी, इलेक्ट्रानिक चार्जिंग, मेट्रो की सुविधा बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY