जयपुर. बदमाशों को सोशल मीडिया पर फोलो, लाइक और शेयर कर हीरो बनाने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस एक्शन होना शुरू हो चुका हैं। राजस्थान पुलिस ने पिछले 10 दिन में प्रदेश में 500 से अधिक युवकों को इस संबंध में गिरफ्तार किया हैं। वहीं, इन युवकों के सोशल अकाउंट को बंद कराया जा रहा हैं। एडीजी क्राइम रवि प्रकाश ने बताया पिछले कई समय से इन विषय पर काम चल रहा था। ये युवा इन बदमाशों की पोस्ट,महंगी गाड़ी,पहनावा,भाईगिरी देख कर इन के फैन हो जाते हैं। ये लोग धीरे-धीरे समय बीतने के बाद इन जैसा बनने के लिए अपराध का रास्ता चुन लेते हैं। इससे की अपराध बढ़ता है। साथ ही जिस युवा को अपने भविष्य पर काम करना चाहिए था वह अपराधी बन जाता हैं। जिला पुलिस की साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे युवकों पर ध्यान रखे पहले फेज में इन युवकों को सामान्य धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा। अiर उसके बाद भी ये लोग निरंतर यही अपराध दोबारा करेंगे तो इन के खिलाफ आईटी एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पिछले 10 दिन में पूरे राजस्थान से 500 से अधिक बदमाशों को फोलो, उनकी पोस्ट को शेयर और लाइक करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया हैं। एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांभा ने बताया कि जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग कराने के मामले में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लाइक करने वाले लोगों को साईबर सैल की मदद से पहचान करके जयपुर दक्षिण में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग युवकों की पहचान 22 युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिला साईबर सैल व संबंधित थाना पुलिस की रिपोर्ट पर करीब 55 युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। युवकों को पुलिस ने समझाया है कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह के बदमाशों को ना तो फोलो करें ना ही उनकी किसी पोस्ट को शेयर या लाइक करें।

LEAVE A REPLY