svain phloo

जयपुर। चिकित्सा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। बिना मीडिया के सहयोग के बेहतर प्रशासन की उम्मीद बेमानी है। उन्होंने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र हल किया जाएगा। डॉ. शर्मा रविवार को पिंकसिटी प्रेस में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मीडियाकर्मियों के लिए नया साल नई रोशनी लेकर आए और उनकी सभी आाशाएं पूरी हों। उन्होंने कहा कि सरकार जिन वायदों को लेकर सत्ता में आई है और चुनाव घोषणा पत्र में जो-जो भी वायदे किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द जमीन पर उतारा जाएगा। चिकित्सा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मीडिया सरकार के पथ प्रदर्शक का काम करती है।

मीडिया भले ही अच्छा काम करने पर सरकार की तारीफ ना करें लेकिन किसी भी कमी को तुरंत सामने जरूर लाए ताकि समय रहते प्रभावी उपाय किए जा सकें। इस अवसर पर डॉ. शर्मा को पिंकसिटी प्रेस क्लब की मानद सदस्यता भी प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने प्रकाश मीडिया कक्ष और ऑडिटोरियम को भी देखा और क्लब के कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली। इससे पहले पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी ने डॉ. शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया वही महासचिव मुकेश चौधरी ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सत्य पारीक, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सहित अनेक मीडियाकर्मी पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY