paayalat

जयपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर खूब निशाने साध रहे हैं। डूंगरपुर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सीएम वसुंधरा राजे और पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधे। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया। चुनावी जुमले आज भी खूब चलाए जा रहे हैं। देश और प्रदेश का विकास रुक गया है। पायलट ने कहा कि सीएम वसुंधरा राजे कहती है कि राजस्थान मेरा परिवार है। परिवार के लोगों का बलात्कार हो रहा है।

महंगाई पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि पहले मार्केट जाते थे तो पांच रुपए में दो थैली माल खरीदते थे, लेकिन अब सिर्फ थैली ख्ररीद पाते हैं। अब भाजपा का कुशासन खत्म होने जा रहा है। भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की सभी बड़ी योजना बंद कर दी। सबसे पहले गरीबों के कल्याण के लिए बनी नरेगा योजना को बंद करके करोड़ों परिवारों पर आघात पहुंचाया। रोजगार नहीं मिलने से युवा सुसाइड कर रहे हैं। अलवर में चार युवाओं ने एक साथ जान दे दी। सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्हें लागत का पैसा नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY