भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के खारी खेड़ा भोजपुर में गुर्जर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में हजारों समाजबंधु ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल केसावत ने गुर्जर समाज को शराब सेवन नहीं करने और नशाबंदी का संकल्प करवाते हुए कहा कि नशे से तौबा करें और समाज को शिक्षा से जोड़े। क्योंकि शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है। नशा आदमी को खत्म करता है। परिवार तबाह करता है। शिक्षा जागृति और उन्नति लाती है। नशाखोरी से समाज का विकास नहीं होता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बर्बादी होती है। समाज को शिक्षा का स्तर बढ़ाना चाहिए। बिना शिक्षा के कारण समाज तरक्की नहीं कर सकता है। शिक्षा के अभाव में गुर्जर समेत घुमंतु समाज भी पिछड़ा बना हुआ है। केसावत ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत को आगामी सत्र में शराबबंदी क्षेत्र बनाने हेतु जनजाग्रति अभियान चलाया जाएगा। आयोजक जमनालाल गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने भी विचार रखे। रामेश्वर सौलंकी, महावीर मीना. अविनाश शर्मा, राजेश सौलंकी, भोलूराम गुर्जर, रामस्वरुप गुर्जर समेत बड़ी संख्या में पंच-पटेल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY